दरभंगा से जयपुर के लिए स्पाइस जेट ने शुरु की हवाई सेवा

SpiceJet start Flight from Darbhanga To Jaipur : जयपुर। राजस्थान से अब बिहार के दरभंगा (Darbhanga To Jaipur) जाने के लिए स्पाइस जेट (SpiceJet) ने हवाई सेवा को शुरु कर इस सफर को और अधिक आसान बना दिया है। दरभंगा जाने के लिए यात्री को दिल्ली में चेंज करना होगा।

SpiceJet start Flight from Darbhanga To Jaipur : जयपुर से दरभंगा फ्लाइट का समय

जयपुर से दरभंगा के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट सुबह 9ः40 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3 :20 बजे पहुंचेगी। दरभंगा से जयपुर के लिए फ्लाइट शाम 4 बजे उड़ान भरेगी। फ्लाइट करीब एक घंटे 45 मिनट के बाद शाम 7ः20 बजे दिल्ली में पहुंचेगी। इसके बाद रात 8ः35 बजे जयपुर में फ्लाइट पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

दरभंगा से नई दिल्ली के लिए फ्लाइट दोपहर में भी आप ले सकेंगे। इसके बाद आप जयपुर के लिए 8 : 35 बजे की फ्लाइट ले सकेंगे।

इस फ्लाइट के शुरु होने के बाद अब जयपुर से दरभंगा और दरभंगा से जयपुर के लिए जाने वालों को सुविधा होगी।