मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

बीकानेर-पुणे सहित कई ट्रेनें बारिश के चलते हुई प्रभावित, देखें ट्रेनों की लिस्ट

On: August 5, 2024 5:39 PM
Follow Us:
Indian Railway, Heavy Rain in Rajasthan , Train Services, Heavy Rain, Rain, Rajasthan, Heavy Rain in Jaipur,
---Advertisement---

जयपुर। रेलवे द्वारा जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण बीकानेर-पुणे, लालगढ़-दादर ट्रेन सतिह अन्य ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 04846, बिलाडा-जोधपुर 05.08.24 को रद्द रहेगी।

वहीं गाडी संख्या 20475, बीकानेर-पुणे रेलसेवा 05.08.24 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी।

इसके साथ ही गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा 05.08.24 को लालगढ से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा 05.08.24 को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now