मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

बीकानेर में नोपाराम जाखड़ ने उरमूल डेयरी के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला

On: November 17, 2025 7:54 PM
Follow Us:
नोपाराम जाखड़ उरमूल डेयरी
---Advertisement---

बीकानेर, 17 नवंबर। राजस्थान हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद नोपाराम जाखड़ ने सोमवार को एक बार फिर उरमूल डेयरी, बीकानेर के चेयरमैन पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने संचालक मंडल के सदस्यों और डेयरी से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

Copy of Copy of Copy of Horoscope 2025 9
बीकानेर में नोपाराम जाखड़ उरमूल डेयरी चैयरमेन पद पर पुनः कार्यभार ग्रहण करते हुए।

बैठक में जाखड़ ने कहा कि उरमूल डेयरी के विकास, पशुपालकों की उन्नति और कर्मचारियों की भलाई के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने जोर दिया कि डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता ही उरमूल की पहचान है और इसी मानक को बनाए रखते हुए व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा।

Copy of Copy of Copy of Horoscope 2025 10
बीकानेर में नोपाराम जाखड़ उरमूल डेयरी अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने पर बुके भेंटकर स्वागत करते हुए कार्मिक व अन्य।

जाखड़ ने कहा कि डेयरी से जुड़े सभी पशुपालकों, किसानों और वाणिज्यिक प्रतिनिधियों के साथ टीमभाव से काम किया जाएगा, ताकि संगठन की मजबूती और विस्तार सुनिश्चित किया जा सके।

कार्यभार ग्रहण समारोह में प्रबंधक संचालक बी.एल. बिश्नोई ने बुके भेंटकर स्वागत किया।

Copy of Copy of Copy of Horoscope 2025 6
कार्यभार ग्रहण करने के बाद बैठक लेते हुए उरमूल डेयरी चैयरमेन नोपाराम जाखड़।

इस अवसर पर संचालक मंडल सदस्य राजेश गोदारा, उर्जाराम, संयंत्र प्रभारी ओमप्रकाश भाम्भू, आर.एस. सेंगर, मोहनसिंह चौधरी, हरीश कुमार शर्मा, ऋषभ चौधरी, विजेन्द्र सिंह, लीलाधर चौधरी, अनिल स्वामी, कार्यालय कर्मचारी, किसान, पशुपालक और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Hello Rajasthan

हैल्लो राजस्थान टीम पत्रकारों का एक समूह है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर लिखने वाले पत्रकार काम कर रहें है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment