बीकानेर, 17 नवंबर। राजस्थान हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद नोपाराम जाखड़ ने सोमवार को एक बार फिर उरमूल डेयरी, बीकानेर के चेयरमैन पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने संचालक मंडल के सदस्यों और डेयरी से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

बैठक में जाखड़ ने कहा कि उरमूल डेयरी के विकास, पशुपालकों की उन्नति और कर्मचारियों की भलाई के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने जोर दिया कि डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता ही उरमूल की पहचान है और इसी मानक को बनाए रखते हुए व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा।

जाखड़ ने कहा कि डेयरी से जुड़े सभी पशुपालकों, किसानों और वाणिज्यिक प्रतिनिधियों के साथ टीमभाव से काम किया जाएगा, ताकि संगठन की मजबूती और विस्तार सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यभार ग्रहण समारोह में प्रबंधक संचालक बी.एल. बिश्नोई ने बुके भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर संचालक मंडल सदस्य राजेश गोदारा, उर्जाराम, संयंत्र प्रभारी ओमप्रकाश भाम्भू, आर.एस. सेंगर, मोहनसिंह चौधरी, हरीश कुमार शर्मा, ऋषभ चौधरी, विजेन्द्र सिंह, लीलाधर चौधरी, अनिल स्वामी, कार्यालय कर्मचारी, किसान, पशुपालक और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।












