बीकानेर, 17 नवंबर। बीकानेर जिले में रविवार शाम एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब दिल्ली से बीकानेर आ रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
दुर्घटना श्रीडूंगरगढ़ और बेनीसर स्टेशन के बीच उस समय हुई, जब लोको पायलट ने समय रहते ट्रैक पर बाधा देख ली और ट्रेन की रफ्तार कम कर दी। यही कारण रहा कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई और यात्रियों की जान बच गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रॉली ट्रेन की चपेट में आकर किनारे जा गिरी। आवाज सुनते ही कोचों में बैठे यात्री घबरा गए और कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
ट्रेन देखकर घबरा गया ट्रैक्टर चालक, वाहन वहीं छोड़कर भागा
बीकानेर मंडल के रेल प्रवक्ता धुनी लाल कुमावत के अनुसार, गाड़ी संख्या 22472 – बीकानेर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम करीब 4 बजे बेनीसर को पार करने के बाद श्रीडूंगरगढ़ की ओर बढ़ रही थी।
स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर पहले एक बिना गेट वाले समपार फाटक पर एक व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर ट्रैक पार कर रहा था। तभी उसने तेज रफ्तार से आती ट्रेन देखी और घबराकर ट्रैक्टर-ट्रॉली वहीं छोड़कर भाग गया।
लोको पायलट ने यह स्थिति देखकर तुरंत ट्रेन की स्पीड कम कर दी, फिर भी टक्कर हो गई। धीमी रफ्तार की वजह से बड़ा नुकसान टल गया और ट्रेन पटरियों से उतरने से बच गई।
यात्रियों में दहशत, टक्कर के बाद कुछ देर रुकी ट्रेन
तेज आवाज सुनकर कोचों में मौजूद यात्री घबरा गए। कई यात्रियों ने खिड़कियों से बाहर झांककर स्थिति देखने की कोशिश की।
टक्कर के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए मौके पर ही रोकी गई और फिर सुरक्षा जांच पूरी होने पर आगे के लिए रवाना कर दी गई।
ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज, चालक पर केस दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही डूंगरगढ़ थाना पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची।
ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है।
जीआरपी ने फरार चालक के खिलाफ लापरवाही से जान जोखिम में डालने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।













