नई दिल्ली, 17 नवंबर। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त प्राप्त करने के लिए e-KYC कराना अनिवार्य है। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC पूरी नहीं की है, उनके खातों में 19 नवंबर 2025 को जारी होने वाली किस्त रुक सकती है।

मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को पीएम-किसान योजना की अगली किस्त जारी करेंगे। इस दौरान पात्र किसानों को 2,000 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।

⭐ PM-Kisan e-KYC इस तरह करें पूरा (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)
1️⃣ आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
2️⃣ Farmers Corner सेक्शन में जाएं।
3️⃣ e-KYC विकल्प चुनें।
4️⃣ आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
5️⃣ मोबाइल पर आया OTP दर्ज करें और सबमिट करें।
6️⃣ प्रक्रिया सफल होने पर स्क्रीन पर “e-KYC Successful” दिखाई देगा।
⭐ किन दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी?
- आधार कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- आधार लिंक बैंक अकाउंट













