मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

करियर पॉइंट दे रहा विद्यार्थियों को 150 करोड़ रुपये तक की छात्रवृत्ति का अवसर

On: August 7, 2025 8:29 PM
Follow Us:
CAREER POINT BIKANER , Career Point, Career Point News, Career Point Kota, CAREER POINT scholarships, CAREER POINT Fees,
---Advertisement---

बीकानेर। करियर पॉइंट बीकानेर में स्कॉलरशिप टेस्ट फॉर एनालिसिस और रिवार्ड का आगाज हुआ है, जिसमें विद्यार्थियों को 150 करोड़ रुपये तक की छात्रवृत्ति का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए पोस्टर का विमोचन स्थानीय सेन्टर पटेल नगर में हुआ।

करियर पॉइंट के निदेशक प्रमोद महेश्वरी ने बताया कि यह करियर पॉइंट द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा है। परीक्षा कक्षा 7वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा बेहतर करियर प्लानिंग के लिए विस्तृत प्रदर्शन विश्लेषण प्रदान करके राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की शैक्षणिक क्षमता की पहचान करती है।

उन्होंने बताया कि दो चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता का पहला चरण 28 सितम्बर ऑफलाइन तथा 30 सितम्बर ऑनलाइन होगा।

वहीं दूसरा चरण 23 नवम्बर ऑफलाइन तथा 25 नवम्बर को प्रात:11:00 बजे से 12:00 बजे तकऑनलाइन होगा। विमोचन अवसर पर ब्रांच डायरेक्टर दिनेश खींचड़,ब्रांच मैनेजर कपिल मोगिया,एकेडमिक हैड कलम सर,राजवीर सर,अशोक सर,नरेन्द्र सर,कृष्ण सर,नितिन सर,एसिटेन्ट मैनेजर ललिता मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now