मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

राजस्थान में मानसून की दस्तक, जयपुर, जोधपुर के साथ इन जिलों में होगी बारिश

On: June 27, 2023 2:48 PM
Follow Us:
monsoon in rajasthan,Rajasthan weather,Rajasthan weather Today,rajasthan weather update,Aaj Ka Mausam, Rajasthan Weather , Rajasthan Weather Update , Weather Alert , Weather Forecast , Weather Update , Monsoon Active in Rajasthan , Meteorological Department , IMD , IMD Issued Yellow Alert in Districts , राजस्थान का मौसम,
---Advertisement---

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में दो दिन से बदले मौसम (Weather) ने गर्मी से आम जनता को राहत तो दिलाई लेकिन उमस से हाल बेहाल है। प्रदेश के जयपुर, बीकानेर, सूरतगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, भरतपुर जिलों से (Rain) बारिश के समचार मिले है। वहीं सिरोही, जालौर, पाली में भी भारी बारिश हुई है। जिसके चलते मौसम विभाग ने (Yellow Alert) येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग, (IMD) जयपुर के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon) 25 जून को राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर गया है। जिसके चलते 26 एवं 27 जून 2023 को राज्य के कुछ और भागों में मॉनसून (Monsoon in Rajasthan) के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Rajasthan Rain Alert : IMD -राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान के पाली, जोधपुर, बूंदी, बाड़मेर, जैसलमेर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफतार से तेज हवा चलने की संभावना बनी हुई है।

किसानों के चेहरों पर रौनक

राजस्थान के बारानी क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। खासकर बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर इत्यादि जिलों के बारानी खेतों में इन दिनों हल चल गए है। किसानों अपनी फसल की बिजाई की तैयारी में लग गए है।

मोतीगढ़, बीकानेर के दिल्लू खान कोहरी बतातें है कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते बारानी फसले इस बार अच्छी होंगी। खेतों में पिछले दो तीन दिनों से हल चलने शुरु हो गए है।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Monsoon in rajasthan, Rajasthan weather, Aaj Ka Mausam , IMD ,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment