Weather Update : राजस्थान में मानसून सक्रिय रहने से भारी बारिश, जयपुर, भरतपुर के साथ इन जिलों में हो रही बारिश

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर, बीकानेर, भरतपुर सहित कई जिलों में मानसून (Monsoon) की बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों (Weather Update0 से इन जिलों में रुक रुक कर बारिश (Rain) का कहर जारी है। इन जिलों में निचले इलाकों में बारिश से पानी भर गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD) की और से राजस्थान के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Rajasthan Weather Today : राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) के प्रमुख राधेश्याम शर्मा ने बताया कि  30, 31 जुलाई 2022 को प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं 1 अगस्त 2023 को एक बार फिर नए परिसंचरण तंत्र बनने से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावना है। 2 अगस्त को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

 राजस्थान में 77 हजार से अधिक की मौत तंबाकू जनित कैंसर से

Heavy Rain,Weather Alert,Monsoon,Today Weather,Tomorrow Weather,Aaj Ka Mausam, Jaipur Today Weather, Udaipur Today Weather, Latest breaking news, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India,rajasthan news, rajasthan latest news,jaipur,
IMD Rajasthan Alert

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Heavy Rain in Rajasthan : राजस्थान के ​इन जिलों में हुई बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में जयपुर व दौसा जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के राजसमंद, बारां, सीकर, अजमेर सवाई माधोपुर, भरतपुर व बीकानेर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जयपुर कलेक्ट्रेट में 158mm, जबकि पश्चिमी राजस्थान के नोखा, बीकानेर में 84 mm बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों

Tags : Heavy Rain,Weather Alert, Monsoon,Today Weather,

Leave a Comment