मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

बीकानेर : मकान में आग लगने से नकदी, गहने और अनाज जलकर हुआ राख

On: November 9, 2021 7:26 PM
Follow Us:
House burnt , fire in raw house, Gold Burnt , Kakkoo Village, Bikaner News,
---Advertisement---

बीकानेर। बीकानेर जिले के पांचू पुलिसथाना क्षेत्र में मंगलवार को (Raw House) एक कच्चे मकान में आग लगने से 7 लाख रुपए, सोने चांदी के गहने, अनाज व अन्य घरेलू सामान (Burnt) जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तब सारा सामान जलकर स्वाह हो गया। इस आग से कोई जनहानि नही हुई।

पांचू पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार भंवर लाल पुत्र हुक्माराम, जाति मेघवाल ने लिखित शिकायत देकर बताया कि खेत में बने कच्चे कमरे में आग लग गई। आग की लपटे देख ग्रामीणों ने आकर इस आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाते तब तक लाखों रुपयों का सामान जलकर स्वाह हो गया।

जिसमें संदूक में रखे दस लाख रुपयों में से सात लाख रुपये जल गए और तीन लाख रुपए अधजली हालत में मिले है। संदूक में सोने व चांदी के गहने,अन्य घरेलू सामान, दो क्विंटल मूंग, दस क्विंटल मोठ, आठ क्विंटल मोठ, 6 क्विंटल तिल भी जल गया।

पुलिस ने भंवर लाल की लिखित रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज कर ली है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now