📰 माथुर सभा जयपुर के दीपावली मिलन समारोह में झलकी समाज की एकता, संस्कृति और सेवा की भावना

जयपुर, 26 अक्टूबर 2025।
माथुर सभा, जयपुर द्वारा आयोजित भव्य दीपावली मिलन समारोह ने समाज में एकता, संस्कृति और सेवा की भावना का सुंदर संदेश दिया। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में शहरभर से बड़ी संख्या में समाज के सदस्य और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह का माहौल उत्साह, सौहार्द और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें अवधेश माथुर, सुधीर माथुर, मेजर जनरल अनुज माथुर, सभा की अध्यक्ष डॉ. दीपा माथुर, महासचिव डॉ. आदित्य नाग और वित्त सचिव हेमेंद्र माथुर ने सहभागिता की।

🔹 एकता और सेवा का संदेश

मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद माथुर, जो चिकित्सा क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती हैं, ने अपने संबोधन में कहा,

“सामुदायिक एकता और पारस्परिक सहयोग भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी पहचान है। जब समाज साथ चलता है, तभी प्रगति संभव होती है।”

सभा के वरिष्ठ सदस्य सुधीर माथुर ने समाजसेवा को जीवन का नैतिक कर्तव्य बताया और कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना ही सच्चा दीपावली उत्सव है।
समाज कल्याण को आगे बढ़ाते हुए अवधेश माथुर ने ₹2.5 लाख और सुधीर माथुर ने ₹3 लाख का योगदान समाज उत्थान हेतु प्रदान किया।

🔹 सांस्कृतिक संध्या में बिखरे रंग

कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मान्यता एंड टीम ने “देवी शक्ति” पर आधारित एक प्रभावशाली नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें अच्छाई की बुराई पर विजय का सशक्त संदेश दिया गया।
देविका ने राधा-कृष्ण लीला पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि समूह नृत्यों में राजस्थानी लोक संस्कृति और समाज की एकजुटता की झलक दिखाई दी।

संगीत प्रेमियों के लिए ओ.पी. नैयर के गीतों पर आधारित लाइव मेडले विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया, और समारोह का संचालन देविका ने सहज व आकर्षक शैली में किया।
अंत में सभा की वार्षिक पत्रिका का लोकार्पण किया गया, जिससे कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Comment