राजस्थान के कृषि विभाग में 555 रिक्त पदों पर होगी भर्तियां

जयपुर। राजस्थान में कृृषि विभाग (Rajasthan Agriculture Department) ने कृृषि अधिकारी के 25, कृृषि पर्यवेक्षक के 430, निजी सहायक ग्रेड-II (शीघ्र लिपिक) के 16 और कनिष्ठ सहायक के 84 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए सम्बन्धित (Placement Agencies) भर्ती एजेन्सियों को अभ्यर्थना भिजवाई है।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

अतिरिक्त निदेशक कृषि (प्रशासन) हीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कृृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा विभागीय योजनाओं का लाभ तत्परता से काश्तकारों को देेने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए नयें पद सृृजन के साथ रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।

इसी क्रम में कृृषि अधिकारी के 25 पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को, कृृषि पर्यवेक्षक के 430 पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को और निजी सहायक ग्रेड-II के 16 पदों एवं कनिष्ठ सहायक के 84 पदों के लिये प्रशासनिक सुधार विभाग को अभ्यर्थना भिजवाई जा चुकी है। शीघ्र ही भर्ती एजेन्सियों द्वारा इन पदों पर भर्ती की जायेगी।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : Rajasthan Agriculture Department , Jobs

 

 

 

 

Leave a Comment