राजस्थान में कक्षा 1 से 7 तक के विद्यार्थी बिना परीक्षा अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan)में अब कक्षा एक से सात तक (Class One to Seven) के विद्यार्थियों (Student) की परीक्षा नही (Without Exam)होगी, अब वे अगली कक्षा में प्रमोट/ क्रमोन्नत (Promote) होंगे। इसके आदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग, (Rajasthan Education Department) राजस्थान द्वारा जारी कर दिए गए है। इसकी जानकारी शिक्षा राज्यमंत्री (Education Minister) गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara)ने दी है।

Education News, education news in hindi, rajasthan news, Education News, Education News in Hindi, शिक्षा न्यूज़, Education Samachar, शिक्षा समाचार, Education Minister, Education department, माध्यमिक शिक्षा विभाग, (Rajasthan Education Department, Rajasthan)राजस्थान के निदेशक सौरभ स्वामी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा एंव परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा एंव समस्त संयोजक जिला समान परीक्षा योजना को कक्षा 6,7 के सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा आयोजन / कक्षा क्रमोन्नत करने के लिए निर्देश जारी किए है।

उन्होने बताया कि वार्षिक परीक्षा आयोजन/ कक्षा क्रमोन्नत की शासकीय स्वीकृति अनुरुप बोर्ड कक्षाओं (कक्षा 8, 9,10 एंव 12) के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं हेतु वार्षिक परीक्षा आयोजन /कक्षा क्रमोन्नत प्रावधान के अनुसार वर्तमान सत्र 2020-21 में कक्षा 6 से 7 तक सभी पंजीकृत विद्यार्थियों के उसी विद्यालय में निरंतर अध्ययन की पुष्टि उपरांत स्माईल, स्माईल-2 एंव आओ घर से सीखे कार्यक्रम में किए गए आंकलन के अनुसार आगामी कक्षा के लिए 15 अप्रेल 2020 से क्रमोन्नत किए जायेंगे। इसके लिए किसी प्रकार की परीक्षा नही ली जायेगी।

उन्होने सभी को निर्देशित किया कि इस संबध में यह ध्यान रखा जाये कि विद्यार्थी के दोहरे नामांकन की स्थिति में अंतिम प्रवेशित विद्यालय में ही आगामी कक्ष में क्रमोन्नत किया जाए, चाहे यह प्रवेश आरटीई के प्रावधानानुरुप आयु अनुसार शपथ पत्र के आधार पर किया गया हो।Education News, education news in hindi, rajasthan news, Education News, Education News in Hindi, शिक्षा न्यूज़, Education Samachar, शिक्षा समाचार, Education Minister, Education department,

इससे पहले 12 मार्च 2021 को कक्षा एक से पांच तक के सभी विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं में प्रमोट करने के आदेश जारी पहले ही हो चुके है।

More News : Education News, education news in hindi, rajasthan news, Education News, Education News in Hindi, शिक्षा न्यूज़, Education Samachar, शिक्षा समाचार, Education Minister, Education department,

Leave a Comment