जयपुर, 14 अक्टूबर 2025।
राजस्थान में इस बार सर्दी ने सामान्य से पहले दस्तक दे दी है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं के साथ गुलाबी ठंडक महसूस की जा रही है। जयपुर, बीकानेर, सीकर और जैसलमेर में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है, जबकि दिन के समय हल्की धूप राहत दे रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 48 घंटों में उत्तर और पश्चिम राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरा है। सीकर में न्यूनतम तापमान 15.4°C, जबकि बीकानेर में 17.2°C दर्ज किया गया। जयपुर में रात का पारा 20.5°C तक आ गया, जिससे सुबह-सुबह हल्की ठंड महसूस होने लगी है।
राजस्थान मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में मानसून की विदाई के बाद उत्तरी हवाओं ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। आने वाले सप्ताह में तापमान में और गिरावट की संभावना है, हालांकि अभी ठंड की शुरुआत “गुलाबी सर्दी” के रूप में है।
जैसलमेर और बीकानेर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में भी सुबह की ठंडी हवाएं और देर रात के समय पारा गिरना साफ संकेत है कि अब सर्दी की आमद हो चुकी है। वहीं, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जैसे इलाकों में भी लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दीपावली तक पूरे राज्य में रात का तापमान 3 से 5 डिग्री तक और गिर सकता है।













