मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

राजधानी के विधानगर पुलिसथाने का एएसआई एक लाख की रिश्वत लेते ट्रैप

On: February 18, 2021 10:38 AM
Follow Us:
Vidhyadhar Nagar Police Station, ASI Arrested,ACB Rajasthan,
---Advertisement---

जयपुर। राजधानी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने विधाधर नगर पुलिसथाना (Vidhyadhar Nagar Police Station) के एएसआई (ASI Arrested) को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है। इसके साथ ही टीम ने एक दलाल को भी गिरफतार किया है। एसीबी की टीम अभी कार्रवाई कर रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम से मिली जानकारी अनुसार विधाधरनगर पुलिसथाना में परिवादी नरेन्द्र सिंह पर आईपीसी की धारा 420 में दर्ज मुकदमे में से नाम निकालने की एवज में से पांच लाख रुपये की मांग की गई थी। जिसमे से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते एएसआई राधेश्याम को रंगे हाथों गिरफतार किया है। इसके साथ ही दलाल मधुसूदन को भी गिरफतार किया है। टीम ने मौके से कुछ फाइलों को भी अपने कब्जे में लिया है।
एसीबी की टीम एएसआई से पूछताछ कर रही है।

एएसपी संजीव नैण के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

Gurjant Dhaliwal

श्री गुरजंट सिंह धालीवाल पिछले 28 वर्षों से सक्रिय रुप से पत्रकारिता कर रहे है। इनको दैनिक भास्कर, अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका, दैनिक जागरण सहित विभिन्न समाचार पत्रों व मेग्जीन में कार्य का लंबा अनुभव है। वर्तमान में दैनिक सच कहूं के राजस्थान ब्यूरो है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment