मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन 2025 के लिए हरमनप्रीत कौर बनीं अंतरराष्ट्रीय इवेंट एम्बेसडर

On: November 17, 2025 6:46 PM
Follow Us:
वेदांता पिंक सिटी मैराथन 2025
---Advertisement---

जयपुर, 17 नवंबर। देश की अग्रणी खेल हस्ती और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन 2025 का अंतरराष्ट्रीय इवेंट एम्बेसडर घोषित किया गया है। इस वर्ष मैराथन अपने 10वें संस्करण में प्रवेश कर रही है, जो जयपुर में फिटनेस और सामुदायिक सहभागिता का प्रमुख आयोजन बन चुका है।

हरमनप्रीत कौर 30 नवंबर 2025 को महल रोड, एनआरआई चौराहा से होने वाले फ्लैग-ऑफ समारोह में शामिल होंगी और प्रतिभागियों को दौड़ की शुरुआत के लिए प्रेरित करेंगी। आयोजकों के अनुसार, इस संस्करण में भारत और विदेशों से 15,000 से अधिक धावक शिरकत करेंगे।

इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य वेदांता की सामाजिक पहल #RunForZeroHunger को आगे बढ़ाना है, जिसका मकसद देश में पोषण सुधार और बेहतर, स्वस्थ भविष्य का निर्माण करना है। हरमनप्रीत की मौजूदगी इस अभियान को और मजबूत बनाएगी और लोगों को स्वास्थ्य, समानता और सामाजिक जिम्मेदारी के लिए प्रेरित करेगी।

यह आयोजन एनी बॉडी कैन रन (ABCR) द्वारा आयोजित, वेदांता द्वारा समर्थित और फिनोवा कैपिटल द्वारा पावर्ड है। वर्षों से यह मैराथन सहनशक्ति, समुदाय और उद्देश्य के संगम का प्रतीक बन चुकी है।

आयोजकों का मानना है कि हरमनप्रीत की ऊर्जा और खेल भावना विशेषकर युवाओं को प्रेरित करेगी, जिससे शहर में खेल संस्कृति और सामाजिक जागरूकता दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

Hello Rajasthan

हैल्लो राजस्थान टीम पत्रकारों का एक समूह है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर लिखने वाले पत्रकार काम कर रहें है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment