यूपी और बिहार जाने वाली इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, यंहा देखे सूची

IRCTC : Indian Railways changes in Schedule of two trains going to up and Bihar check list : जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) द्वारा उत्तर प्रदेश व बिहार (up and Bihar Trains) जाने वाली दो ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया है। इसकी जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण ने दी है।

IRCTC Trains Time Change : ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव,यंहा देखे सूची

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण से मिली जानकारी अनुसार अजमेर-राजेन्द्रनगर पटना साप्ताहिक का टूण्डला स्टेशन पर एवं सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन रेलसेवा का प्रयागराज व कानपुर सेट्रल स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

1.गाडी संख्या 12396, Ajmer To Rajender nagar  अजमेर-राजेन्द्रनगर पटना साप्ताहिक रेलसेवा का टूण्डला स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 10.55/11.00 बजे के स्थान पर 03.06.22 से परिवर्तित समय 10.50/10.55 बजे होगा।

2.  Sealdah – Ajmer SF Express  गाडी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन रेलसेवा का प्रयागराज स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 12.00/12.05 बजे के स्थान पर दिनांक 01.06.22 से परिवर्तित समय 11.50/11.55 बजे एवं कानुपर सेट्रल स्टेशन पर 14.35/14.40 बजे के स्थान पर 01.06.22 से परिवर्तित समय 14.25/14.30 बजे होगा।

रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here

Tags : IRCTC, Indian Railway, up and Bihar,