📍 जयपुर, 17 अक्टूबर।
अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तित्वों को पहचान दिलाने वाला प्रतिष्ठित मंच “फॉरएवर इंडियन अचीवर अवार्ड” अब अपने सीजन 7 के साथ वापस आ गया है। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
फॉरएवर स्टार इंडिया (Forever Star India) की ओर से आयोजित यह अवार्ड कार्यक्रम उन व्यक्तियों को सम्मानित करता है जिन्होंने मेहनत, संघर्ष और समर्पण से अपने क्षेत्र में असाधारण पहचान बनाई है।
🌟 संघर्ष से सफलता तक – यही है फॉरएवर का उद्देश्य
फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक और सीईओ राजेश अग्रवाल ने बताया कि
“फॉरएवर इंडियन अचीवर अवार्ड एक ऐसा मंच है जो छुपे हुए संघर्ष और सफलता की कहानियों को पहचान दिलाता है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करता है।”
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य भारत के
- स्टार्टअप उद्यमियों,
- व्यवसायियों,
- वैज्ञानिकों,
- समाजसेवियों,
- कलाकारों,
- न्याय एवं प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों
सहित सभी क्षेत्रों में प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित करना और उन्हें देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करना है।
🌐 कैसे करें आवेदन
फॉरएवर इंडियन अचीवर अवार्ड सीजन 7 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इच्छुक प्रतिभागी www.fsia.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2025 तय की गई है।
🏅 अंतरराष्ट्रीय पहचान से सजे पिछले सीजन
कार्यक्रम के पिछले सभी सीजन में सम्मानित व्यक्तियों को यूनिक आईडी के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी गई थी।
सम्मान प्राप्त करने वालों ने बताया कि इस मंच से उन्हें नई प्रेरणा, विश्वास और वैश्विक अवसर मिले हैं।
💬 भरोसे का पर्याय बन चुका है यह अवार्ड
लगातार सफल आयोजनों और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के चलते फॉरएवर इंडियन अचीवर अवार्ड आज एक विश्वसनीय और प्रेरणादायक ब्रांड के रूप में उभरा है।
यह मंच उन लोगों के लिए एक मिसाल बन गया है जो बिना प्रचार के अपनी मेहनत और ईमानदारी से समाज में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।













